Vehicle इंश्योरेंस (Insurance) स्टेटस ऑनलाइन चेक करने आसान उपाय,जाने

Vehicle-यदि आपके पास कार हो या बाइक या कोई और वाहन, उसका इंश्योरेंस होना जरूरी है। अगर आप बिना बीमा के गाड़ी चलाते पकड़े गए तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा। अगर आप जुर्माने से बचना चाहते हैं तो आपके पास दूसरे दस्तावेजों के साथ-साथ बीमा भी होना बहुत जरूरी है। अगर आप उन्हें दिखाने में असमर्थ हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा। आज मैं आपको वाहन बीमा स्थिति की जांच करने के बारे में विस्तार से बताऊंगा। किन चरणों का उपयोग करके आप बीमा की स्थिति की जांच कर सकते हैं और बीमा समाप्त होने से पहले उसे प्राप्त कर सकते हैं और जुर्माने से बच सकते हैं।

Vehicle Insurance-इंश्योरेंस क्या होता है?

सरल शब्दों में अगर हम बीमा की बात करें तो इसका मतलब है “जोखिम से सुरक्षा” ( “safety hazard”)यानी कोई नहीं जानता कि कल क्या होगा या भविष्य में क्या होने वाला है, इसीलिए लोग भविष्य की आर्थिक क्षतिपूर्ति के लिए बीमा लेते हैं, अगर आपके पास किसी भी प्रकार का वाहन है तो उसका बीमा लेना अनिवार्य है। यदि आप अपनी कार या बाइक की बीमा स्थिति की जांच करना चाहते हैं, तो आप इसे निम्नलिखित तरीकों से कर सकते हैं –

ऑनलाइन इंश्योरेंस कैसे चेक करें | Vehicle insurance check

  1. mParivahan App की सहायता से
  2. VAHAN Portal की सहायता से
  3. IIB Portal की सहायता से
  4. इंश्योरेंस कंपनी की सहायता से
  5. आरटीओ (RTO) आफिस सहायता से

mParivahan App पर गाड़ी या बाइक का इंश्योरेंस स्टेटस कैसे चेक करें? 

  • यदि आपके पास mParivahan App है, तो उसे अपने स्मार्टफोन में खोलें और नहीं है, तो Google Play स्टोर पर

  • mParivahan App सर्च करें, जो कि कुछ इस तरह दिखाई देगा और फिर उसे डाउनलोड करेगा।
  • इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें, आपके सामने कुछ इस तरह की विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और उसके बाद अपना छह अंकों का एमपिन डालना होगा।

  • फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप वाहन नंबर डालकर “खोजें” बटन पर क्लिक करके इसे प्राप्त कर सकते हैं।

  • यदि आपने पहले से इस पर खाता नहीं बताया है तो सबसे पहले आपको mParivahan App को खोलने पर नीचे स्थित “Sign UP” पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको अपना राज्य, अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, छः अंकों का mPin तथा ई–मेल आईडी दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।

  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करके आप वेरीफाई कर सकते हैं।

  • तत्पश्चात आप व्हीकल नंबर दर्ज करके इंश्योरेंस स्टेटस चेक कर सकते हैं।

 

parivahan.gov.in/parivahan की मदद गाड़ी या बाइक का इंश्योरेंस स्टेटस कैसे चेक करें? 

  • सबसे पहले आपको परिवहन की website या फिर इस लिंक https://parivahan.gov.in/parivahan//en/content/license-registration-details पर क्लिक। करें
  • क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह की विंडो खुलेगी, उसमें आपको “Know Your Vehicle Details” पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपके सामने “Citizen Login” से जुड़ा पेज खुलेगा, उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा।
  • अगर आपने खुद को रजिस्टर कर लिया है, अगर नहीं तो आपको नीचे “Create Account” पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा, जिसमें अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करने के बाद नीचे “Generate OTP” पर क्लिक करें।

  • फिर आपके नीचे ओटीपी का चेक बॉक्स आ जाएगा, आप उस उसमें अपना ओटीपी दर्ज करके “Verify” बटन पर क्लिक करें।

   

  • फिर इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरफ की विंडो खुल जाएगी, जिसमें आप पासवर्ड को दर्ज करके “Save” बटन पर क्लिक करें।

  • इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा, तत्पश्चात उपर आप अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके “Continue” पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, आप उसे दर्ज करके वेरिफाई बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा, उसमें आप गाड़ी या बाइक नंबर को दर्ज करके वाहन सर्च पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

IIB पोर्टल की मदद से कार या बाइक बीमा की स्थिति कैसे जांचें? 

  • सबसे पहले IIB पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक https://healthapp.iib.gov.in/IIB/Public_Search2.jsp पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, चेसिस नंबर, दुर्घटना की तारीख दर्ज करनी होगी और फिर कैप्चा दर्ज करना होगा, फिर आप नीचे दिए गए “सबमिट” बटन पर क्लिक करके बीमा की स्थिति जान सकते हैं।

बीमा कंपनी की मदद से कार या बाइक का बीमा स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आप बीमा कंपनी की मदद से कार या बाइक का बीमा स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप जिस कंपनी से बीमा लिया है उसके ऑफिस में जा सकते हैं, इसके अलावा हर कंपनी एक टोल फ्री नंबर देती है, आप उस पर कॉल करके पता कर सकते हैं।

RTO ऑफिस की मदद से कार या बाइक का बीमा स्टेटस कैसे चेक करें?

आपने बीमा लिया है या नहीं इसकी जानकारी पाने के लिए आप RTO ऑफिस जाकर कार या बाइक के बीमा स्टेटस की सारी जानकारी ले सकते हैं।

परिवहन विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण FAQs 

Driving licence ऑनलाइन आवेदन स्टेटस कैसे चेक करें। 

  • ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने एवं चेक करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं इसके बाद साइड बार में Online Services मेनू में Driving License Related Service के विकल्प पर क्लिक करें। अपना राज्य का चुनाव करें, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें कई प्रकार के विकल्प दिए गए होंगे जिसमें लर्निंग लाइसेंस एवं आवेदन आपको Apply for London licence क्लिक करना होगा यदि आपका लर्निंग लाइसेंस पहले से बना हुआ है तो Apply for Driving Licence के सेकंड ऑप्शन पर क्लिक करें आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका फॉर्म कितने चरणों में कंप्लीट होगा इसकी संपूर्ण जानकारी दी गई है उसके नीचे की ओर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें। अब आपसे मांगी गई आपकी डिटेल्स भर और आगे बढ़े।

 ड्राइविंग लाइसेंस कितने रुपए में कितना खर्च आता है 

  • सरकारी वेबसाइट parivahan.gov.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक, लर्नर लाइसेंस की फीस 150 रुपये है। इस वेबसाइट के मुताबिक, ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने का चार्ज 200 रुपये है। वहीं, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की फीस 1,000 रुपये बताई गई है।

सम्बंधित लेख –

ई-चालान पेमेंट करें गाड़ी नंबर से चालान चेक करें
Vehicle High Security Number HSRP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें वाहन पंजीकरण प्रक्रिया जानें
mParivahan Download, Registration करें ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करें
Driving (Learner) Licence Application Number खोजें वाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट प्राप्त करें
ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन खोजें स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया जानें
RC बुक में पते को अपडेट करने की प्रक्रिया Vehicle Ownership Transfer करें
ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करें वाहन के लिए VIP या फैंसी नंबर प्लेट प्राप्त करें
NOC for Vehicle, RTO Online, पूरी Process और Requirements डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें
कंडक्टर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुकिंग करें
वाहन नंबर का विवरण जानें RTO Vehicle Information देखें
Vehicle Duplicate RC प्राप्त करें नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम
Registration Number पता करें वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालें
Vehicle RC Status Check करें Vehicle RC Renewal करें
Vehicle का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करें गाड़ी का कागज या पेपर चेक करें
Home Page Click Here

आवेदन करें (State-wise)

Delhi Uttar Pradesh
Bihar Rajasthan
Madhya Pradesh  

 

Leave a Comment