MP Driving Licence Apply-मध्यप्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें

MP Driving Licence Apply-यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक हैं, और आप वाहन चलाना चाहते हैं, तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत जरूरी है, क्योंकि यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर वाहन चलाते हुए पकड़े गए, तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा। 

यदि मध्य प्रदेश (M Parivahan) के नागरिक अपने लिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन (Mp parivahan portal registration) करना चाहते हैं, तो इस लेख में दी गई सभी प्रक्रियाओं का पालन करें।

MP driving licence download PDF | MP driving Licence Search | Driving licence MP download | MP driving licence apply | MP Driving Licence Search by name | MP Driving Licence Search by Name and date of birth Mp Driving licence renewal online | MP driving licence duplicate Copy download

मध्यप्रदेश Driving License ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 

यदि आप मध्य प्रदेश में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत ही सरल सुविधाएं प्रदान की गई हैं, बस हमारे द्वारा नीचे दिए गए निम्नलिखित बिन्दुओ का पालन करें:

  • परिवहन विभाग की आधिकारिक https://parivahan.gov.in/parivahan//en/content/driving-licence वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आप यहां Menu सेक्शन में Online Services विकल्प का चयन करें।

  • अब Driving Licence in the dropdown Menu से संबंधित सेवा चुनें।
  • इसके बाद अपना राज्य “राज्य” चुनें।

2:- Driving Licence Dashboard में Apply For Driving Licence विकल्प का चुनाव करें. 

  • Apply For Driving Licence,के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको Application Stages. में जानकारी मिलेगी।
  • इन Stages चरणों में आवेदक का विवरण दर्ज करना, दस्तावेज अपलोड करना, यदि आवश्यक हो तो फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना, डीएल टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करना, आवेदन शुल्क जमा करना, शुल्क भुगतान का सत्यापन, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की रसीद प्राप्त करना शामिल है। इसे ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।

3:- Driving Licence Application Form को भलीभांति भरें. 

  • अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना लर्नर्स लाइसेंस और जन्मतिथि दर्ज करके आगे बढ़ना होगा।

 

  • अब अपना Permanent Driving Licence application form ठीक से भरें।
  • इसके बाद ऑनलाइन ही फीस (Fees) का भुगतान करें।

4:- Driving Licence Test Appointment Book करें. 

  • आवेदन पत्र भरने के बाद, अपने ड्राइविंग टेस्ट के लिए तारीख बुक करें।
  • इसके बाद, आपको अपने द्वारा चुने गए समय पर Driving Licence Test के लिए पहुंचना चाहिए।
  • इस टेस्ट को पास करने के बाद, आपकाDriving Licence आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents) 

यदि आप मध्यप्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज जरुर होने चाहिए:

  1. तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. वैध मोबाइल नंबर
  5. आयु प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. मध्य प्रदेश परिवहन आवेदन पत्र 4
  8. वाणिज्यिक वाहन के लिए लाइसेंस चाहते हैं तो फॉर्म नंबर 5

इसके अलावा, आवेदक के पास अपना लर्नर लाइसेंस होना चाहिए, इस लाइसेंस के अभाव में आवेदक लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है।

मध्यप्रदेश में Driving License के लिए पात्रता

मध्य प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:

  1. यदि आप मध्य प्रदेश राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपकी आयु न्यूनतम 16 या 18 वर्ष होनी चाहिए
  2. बिना गियर वाले वाहन चलाने के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष है।
  3. गियर वाले वाहन चलाने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  4. इसके अलावा आवेदक को मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के यातायात नियमों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

आवेदन करें (State-wise)

 

Delhi Uttar Pradesh
Bihar Rajasthan
Madhya Pradesh  

Leave a Comment