Driving Licence Application Number कैसे निकले जानें @parivahan.gov.in learning licence

Driving licence status by application number | Driving licence download | Parivahan application status for driving licence | Application number check | Parivahan Find application number | Driving licence check online | Check driving licence number online | Sarathi application status

 

Driving Licence Application Number-यदि आप एक वाहन न चालक है। आपके पास सारथी परिवहन (Sarthi parivahan) विभाग द्वारा दिए जाने वाला दस्तावेज ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) नहीं है किंतु आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं। 

 

यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस एवं लर्निंग लाइसेंस (Driving Licence Download Kaise kare) के लिए आवेदन कर चुके हैं और आप अपना Learning License Application Number या Learner Licence Application Number भूल चुके हैं, और इसे प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए लेकर माध्यम से आप आसानी से निम्न चरणों एवं बिंदुओं का पालन करके आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस एवं लर्निंग लाइसेंस (Learner Licence) नंबर प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं।

Driving License Application Number kaise Nikale  

Step:1- सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाएं.

  • सबसे पहले परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं।
  • इसके बाद मेन्यू सेक्शन में ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करें।

  • इसके बाद वहां Dropdown Menu में ड्राइविंग लाइसेंस Related Services Option पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आप अपना राज्य चुनें।

  • अब आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस मेनू पेज खुल जाएगा।

Step:2- अब आप Find Application Number विकल्प पर क्लिक करें. 

  • अब आप नए पेज पर मेनू में “Others” नाम के विकल्प पर क्लिक करें.

  • इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू में Parivahan Find application number पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

Step:3-इस स्टेप में RTO और आवेदक के डिटेल्स दर्ज करें 

  • अब नए पेज पर अपना राज्य और आरटीओ (RTO) चुनें।

  • अब आवेदक का नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आवेदक द्वारा दर्ज किए गए विवरण के आधार पर स्क्रीन पर एक सूची प्रदर्शित होगी, यहां आप Get Details विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा, जैसे ही आप ओटीपी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे, आपकी Application Number Screen पर प्रदर्शित हो जाएगी।

सम्बंधित लेख –

ई-चालान पेमेंट करें गाड़ी नंबर से चालान चेक करें
Vehicle High Security Number HSRP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें वाहन पंजीकरण प्रक्रिया जानें
mParivahan Download, Registration करें ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करें
Driving (Learner) Licence Application Number खोजें वाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट प्राप्त करें
ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन खोजें स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया जानें
RC बुक में पते को अपडेट करने की प्रक्रिया Vehicle Ownership Transfer करें
ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करें वाहन के लिए VIP या फैंसी नंबर प्लेट प्राप्त करें
NOC for Vehicle, RTO Online, पूरी Process और Requirements डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें
कंडक्टर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुकिंग करें
वाहन नंबर का विवरण जानें RTO Vehicle Information देखें
Vehicle Duplicate RC प्राप्त करें नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम
Registration Number पता करें वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालें
Vehicle RC Status Check करें Vehicle RC Renewal करें
Vehicle का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करें गाड़ी का कागज या पेपर चेक करें
Home Page Click Here

आवेदन करें (State-wise)

Delhi Uttar Pradesh
Bihar Rajasthan
Madhya Pradesh  

Leave a Comment