Learning Licence Download pdf कैसे करे? जाने पूरी प्रक्रिया

Learning Licence Download-अगर आप अपना लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा जारी की है। अगर आपके पास वाहन है और आपके पास उसका लर्निंग लाइसेंस नहीं है तो आप सड़क पर गाड़ी नहीं चला सकते और अगर आप गाड़ी चलाते हैं और पकड़े जाते हैं तो आपको भविष्य में बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। 

 

इस लेख में हमने ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है जिसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन अपना लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड (Learning Licence download pdf) कर सकते हैं। हम आपको यह भी बताएंगे कि इसके लिए क्या करना होगा और किन चीजों की जरूरत होगी, ताकि यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो।

Learning Licence Download किया है 

आज सभी राज्यों में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा उपलब्ध है। आप घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए आपको सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आपको बता दें कि इस लर्निंग लाइसेंस की अहमियत ओरिजिनल हार्ड कॉपी ड्राइविंग लाइसेंस के बराबर ही है, यानी अगर आप कभी अपना लाइसेंस घर पर भूल जाते हैं और ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं तो आप उन्हें यह लर्निंग लाइसेंस भी दिखा सकते हैं क्योंकि यह भी हर जगह मान्य होगा। लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि यह लाइसेंस सिर्फ 6 महीने के लिए ही वैध होता है और उसके बाद आपको इसे परमानेंट बनवाना होता है।

Learning Licence Download pdf कैसे करे  

Learning Licence Download करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा

चरण:-1 सबसे पहले सड़क एवं परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाइए।
चरण:-2 अब वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद राज्य का चयन करें।
चरण:-3 आप अपने राज्य के परिवहन विभाग की साइट पर पहुंच जाएंगे, इसमें दिए गए “Learner’s License” के विकल्प पर क्लिक करें। 


चरण:-4 आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, उसमें से “Print Learner’s Licence (Form 3)” का ऑप्शन चुनें।
चरण:-5 अब “Proceed” के ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
चरण:-6 यहां आपको ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के तीन ऑप्शन मिलेंगे, इसमें Application number option पर क्लिक करें।
चरण:-7 फिर अपनी जन्मतिथि डालें और Submit बटन पर क्लिक करें।
चरण:-8 ऐसा करने पर आपका लर्निंग लाइसेंस स्क्रीन पर खुल जाएगा, यहां आप प्रिंट बटन पर क्लिक करके लर्निंग Driving licence pdf file download कर सकते हैं।

Driving Licence Download कैसे करें 

यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस चोरी हो गया है, या आप इसे किसी भी तरह से एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए चरणों का उपयोग करके ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको ऊपर स्थित मेनू बार में “Online Services” पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प सूची के रूप में प्रदर्शित होंगे, जिनमें से आपको “ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित” पर क्लिक करना होगा। सेवाएँ
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • फिर इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुलेगा, उसमें से आपको ऊपर मेनू बार में “Other” पर क्लिक करना होगा, फिर इसके बाद एक सूची के रूप में कुछ विकल्प खुलेंगे और आपको “Search Related Applications” का विकल्प चुनें। करना ही पड़ेगा.

अब आपके सामने एक ऐसा इंटरफ़ेस प्रदर्शित होगा जिसमें आप जैसे ही “Search Criteria” पर क्लिक करेंगे आपके सामने चार विकल्प दिखाई देंगे –

  • Appl No.
  • LL No.
  • DL No.
  • CL No.

इनसे किसी एक का चुनाव करना होगा.

  • इसके बाद जो भी विकल्प चुना गया है, उसके नंबर और जन्मतिथि के साथ कैप्चा का चयन करें और नीचे स्थित “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी सारी जानकारी आपके पेज के नीचे प्रदर्शित हो जाएगी, फिर आपको Driving License Number के सामने वाले नंबर पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा, आप इसे नीचे दिए गए “Print” पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते हैं।

सम्बंधित लेख –

ई-चालान पेमेंट करें गाड़ी नंबर से चालान चेक करें
Vehicle High Security Number HSRP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें वाहन पंजीकरण प्रक्रिया जानें
mParivahan Download, Registration करें ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करें
Driving (Learner) Licence Application Number खोजें वाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट प्राप्त करें
ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन खोजें स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया जानें
RC बुक में पते को अपडेट करने की प्रक्रिया Vehicle Ownership Transfer करें
ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करें वाहन के लिए VIP या फैंसी नंबर प्लेट प्राप्त करें
NOC for Vehicle, RTO Online, पूरी Process और Requirements डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें
कंडक्टर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुकिंग करें
वाहन नंबर का विवरण जानें RTO Vehicle Information देखें
Vehicle Duplicate RC प्राप्त करें नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम
Registration Number पता करें वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालें
Vehicle RC Status Check करें Vehicle RC Renewal करें
Vehicle का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करें गाड़ी का कागज या पेपर चेक करें
Home Page Click Here
Parivahan sewa app | vahan.parivahan.gov.in login | Parivahan vehicle details | parivahan.gov.in rc status | sarathi.parivahan.gov.in login | parivahan.gov.in learning licence | sarathi.parivahan.gov.in application status | mParivahan online  
 
 

Leave a Comment