Parivahan-Sarathi Parivahan – Driving Licence आवेदन , स्टेटस चेक ऑनलाइन

Parivahan | Parivahan sewa | sarathi parivahan | vahan parivahan | m parivahan| parivahan sarathi | sarthi parivahan | parivahan gov.in | echallan parivahan | e challan parivahan | e challan | echallan  

Parivahan भारतीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देश के सभी वाहन चालकों की सुविधा के लिए सारथी परिवहन सेवा  Parivahan Sewa पोर्टल शुरू की है। यह पोर्टल परिवहन विभाग के साथ-साथ नागरिकों को वहां संबंध बेहतर सेवाएं प्रदान करता है।

सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्रालय द्वारा चलाई गई इस ऑनलाइन पोर्टल parivahan.gov.in के माध्यम से, सभी व्यक्ति अपने घरों में आराम से आरटीओ से संबंधित सभी जानकारी एवं सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Sarathi Parivahan सेवा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो एक डिटेल सेवा है। इसके बारे में आप सभी को अपनी भविष्य के लिए जानना जरूरी है।

e challan आवेदन करें (State-wise)

Parivahan.gov.in पर ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको निम्न लिखित बिंदुओं का पालन करना होगा।

  • ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए “Driving Licence Related Service” पर क्लिक करें। 
Step-1
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने राज्य यानी जिस राज्य के आप निवासी हैं उसे सेलेक्ट करना होगा जो कि नीचे छवि के रूप में दर्शाया गया है। 
Step-2
  • इसके बाद आप राज्य का चुनाव करके सबमिट करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें कई सारे विकल्प दिए गए होंगे। यदि आप लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको “Apply for Learning Licence” पर क्लिक करना होगा।
Step-3
  • यदि आप पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप “Apply for Learning Licence” पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें दिया रहेगा कि आपका फॉर्म कितने चरणों में कंप्लीट होगा, जैसा कि नीचे छवि के रूप में दिखाया गया है। 
Step-4
  • अब इसके बाद आप continue पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें की आवेदन की जन्मतिथि मां की जाएगी उसको सही से भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब इसके बाद आओ अपनी समकक्ष ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म प्रकट होगा, जिसमें मांग रहे सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें, और दस्ते भेजो को अपलोड करें, इसके बाद लाइसेंस शुल्क को जमा करके अपना ड्राइविंग लेटेस्ट स्लॉट बुक करें।

Parivahan Sewa ड्राइविंग लाइसेंस के जरूरी दस्तावेज

  • स्थाई पता प्रमाण पत्र:ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के लिए निर्वाचन कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल के कनेक्शन के रसीद, राशन कार्ड, तहसील से जारी किया निवास प्रमाण पत्र इत्यादि में से कोई एक चीज आपके पास अवश्य होनी चाहिए।
  • आयु प्रमाण पत्र: इस प्रमाण पत्र से बस आपकी उम्र जाती है कि आप 18 वर्ष के हैं या नहीं इसमें आपको बर्थ सर्टिफिकेट, हाई स्कूल/10वीं की मार्कशीट या सनद, पैन कार्ड, मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया डेट ऑफ बर्थ का एक एफिडेविट इत्यादि में से कोई एक चीज आपके पास आवश्यक होनी चाहिए।
  • पहचान पत्र: पहचान पत्र में से आपके पास आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, इत्यादि में से कोई एक दस्तावेज आपके पास होना चाहिए।

नोट:-इसके अलावा जिनको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है उनके पासपोर्ट साइज की दो कलर फोटो और हस्ताक्षर भी जरूरी है। हालांकि भारत के कुछ राज्यों में फोटो और हस्ताक्षर नहीं लगते हैं।

Driving licence (DL) कितने प्रकार के होते हैं

  1. लर्निंग लाइसेंस
  2. स्थाई लाइसेंस
  3. डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस
  4. अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस

parivahan .gov.in ड्राइविंग बनवाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

प्रकार  योग्यता
MCWG (Motor cycle without Gear) आवेदक को 16 वर्ष का होना चाहिए और यदि वह 18 वर्ष से कम है तो माता-पिता / अभिभावक की सहमति आवश्यक होनी चाहिए।
MCW (Motorcycle with Gear) इस प्रकार के लिए आवेदक को 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
Commercial License for transportation आवेदक की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए और उसके पास LMV लाइसेंस होना चाहिए।

ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क की जानकारी

प्रत्येक वर्ग के वाहन के लिए फॉर्म 3 में लर्नर्स लाइसेंस का निर्गमन  रु. 150.00/-
लर्नर्स लाइसेंस टेस्ट शुल्क रु. 50.00/-
ड्राइविंग की क्षमता के लिए परीक्षा, या पुनः परीक्षा, जैसा भी मामला हो (प्रत्येक वर्ग के वाहन के लिए) रु. 300.00/-
ड्राइविंग लाइसेंस का निर्गमन शुल्क रु. 200.00/-
Driving licence Status Check कैसे करें
  • ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in/parivahan पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज पर मौजूद मेनू “Driving Licence Related Service” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपसे आपके राज्य की जानकारी मांगी जाएगी, टू ड्रॉ पवन से अपना राज्य चुने।
  • अब आपके सामने कई सारे विकल्प खुल जाएंगे जिनमें से “DL Status” वाले विकल्प पर क्लिक करें।

इसके अलावा अगर आप चाहे हमारे लेख के माध्यम से दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी सीधे स्टेटस पेज पर पहुंच सकते हैं।

  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा। जहां आप से आपके ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि की मांग की जाएगी।
  • इसके बाद आप आपसे मांगी गई सारे डिटेल्स एवं जानकारी दर्ज करने के बाद आप क्लिक स्टेटस पर क्लिक कर दें।

आप सभी घर बैठे बहुत आराम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस देख सकते हैं, साथ ही अगर आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस हाल ही में “Renewal’ करवाया है तो आप इस प्रक्रिया की मदद से अपने “Renewal Status” को देख सकते हैं।

क्या आप जानते हैं बिना लर्नर लाइसेंस वाले आवेदक को स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस नहीं प्रदान किया जाता है। लाइनिंग लाइसेंस के लिए अगर आप चाहे तो अपने नजदीकी आरटीओ या ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे कुछ जरूरी दस्तावेजों के जरिए आवेदन दे सकते हैं। लर्नर लाइसेंस बनाने के 30 दिनों के बाद या 6 महीना के भीतर आप ड्राइविंग टेस्ट देकर स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

Vahan Parivahan मैं अपनी बहन का विवरण  (Vehicle details) कैसे जान सकता हूं।

सारथी परिवहन पोर्टल पर आप अपनी बहन का विवरण भी जान सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • बहन का विवरण जानने के लिए आपको सबसे पहले परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको सूचना सेवाओं पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, आपको “Know  Your Vehicle Details” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एक नए पृष्ठ पर पुनः भेज दिया जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर आगे और क्लिक करना होगा।
  • अब आपके पास एक ओटीपी जाएगा जिससे आपको ओट बॉक्स में डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

  • अब आप नए पेज पर अपने बहन नंबर और “Capture”को दर्ज करके बहन सर्च पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

Sarathi parivahan पोर्टल पर Login कैसे करें।

  • सारथी परिवहन पोर्टल पर लोगिन करने के लिए आपको सबसे पहले, परिवहन सेवा की अधिकारी वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद आप लोगों पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने निम्नलिखित विकल्प दिखाई देंगे। (वाहन लोगों, सारथी लॉगिन, डीलर लॉगिन,) आदि।
  • आपको अपनी जरूरत के वेतन पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपको लोगों क्रैडेंशियल दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से आप इन बिंदुओं का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

लॉगिन करने के बाद आप बहुत सरल तरीके से अपने वाहन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

 Parivahan Sarathi पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

  • एनओसी जारी करना
  • लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन
  • अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट
  • वाहन रजिस्ट्रेशन
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन
  • ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण
  • डीजल, मैं नाम/पता परिवर्तन
  • ड्राइवर को पीएसवी बैज जारी करना आदि

Sarathi Parivahan के फायदे

सारथी परिवहन/mParivahan App पोर्टल के कई लाभ है। जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे हम सारथी पर गहन सेवा पोर्टल के कुछ महत्वपूर्ण लाभ सजा कर रहे हैं जिसको आप विस्तार से समझ सकते हैं।

जैसे ड्राइविंग लाइसेंस सेवा

  • इस सेवा के माध्यम से घर बैठे आप सभी अपना ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम से, सरकार और भारत के नागरिकों के बीच ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में पारदर्शिता आई है। साथ ही इस पोर्टल की वजह से समय और आरटीओ ऑफिस जाने का खर्चा भी बच जाता है।
  • इसकी मदद से काफी कार्यवाही  काम हो रही है। और डिजिटल माध्यम को बढ़ावा भी मिल रहा है।

वाहन रजिस्ट्रेशन एवं पंजीकरण सेवा

केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के तहत वाहन पंजीकरण किया जाता है। बहन के पंजीकरण के लिए एक व्यक्ति को एक वाहन देना होगा। बहन के पंजीकरण के लिए  दिशा निर्देश निम्नलिखित है तो चलिए जानते हैं।

  • आपको बहन के पंजीकरण के लिए स्थाई रूप से फार्म 20 भरे।
  • पंजीकरण के प्रकार का चयन करें।
  • पंजीकरण के भुगतान का भुगतान करें जो पंजीकरण के प्रकार पर निर्भर करता है। यानी कि पंजीकरण (HSRP) एचएसआरपी (उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट) स्मार्ट कार्ड के लिए है।
  • इस पोर्टल की मदद से बहन से संबंधित सभी सेवाएं जैसे-वाहन रजिस्ट्रेशन, (Renewal Duplicate RC) आदि प्राप्त किया जा सकता है। 

Important Link

ई-चालान पेमेंट करें गाड़ी नंबर से चालान चेक करें
Vehicle High Security Number HSRP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें वाहन पंजीकरण प्रक्रिया जानें
mParivahan Download, Registration करें ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करें
Driving (Learner) Licence Application Number खोजें वाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट प्राप्त करें
ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन खोजें स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया जानें
RC बुक में पते को अपडेट करने की प्रक्रिया Vehicle Ownership Transfer करें
ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करें वाहन के लिए VIP या फैंसी नंबर प्लेट प्राप्त करें
NOC for Vehicle, RTO Online, पूरी Process और Requirements डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें
कंडक्टर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुकिंग करें
वाहन नंबर का विवरण जानें RTO Vehicle Information देखें
Vehicle Duplicate RC प्राप्त करें नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम
Registration Number पता करें वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालें
Vehicle RC Status Check करें Vehicle RC Renewal करें
Vehicle का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करें गाड़ी का कागज या पेपर चेक करें
Home Page Click Here

Driving Licence Download कैसे करें।